जिला लोक अदालत में हुआ कई मामलों का निपटारा

0
309
  1. कोईजिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के अदेशानुसार मलयपुर आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड नंबर 14 में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, इस अवसर पर किन्नर को सितारा योजना के तहत उनके कानूनी अधिकार को बताया गया… उनको आधार कार्ड, वोटर कार्ड, मुफ्त आवास रहने और समाज मे हर ब्यक्ति को बिना भेद भाव के जीने व सम्मान पाने का अधिकार है….
    इस अवसर पर शिविर का संचालन अधिवक्ता Himanshu Kr Pandey ,PLV विजय कुमार, नरेश पांडेय अधिवक्ता, शंकर पांडेय, चंदन पांडेय, सुधांशु ,भगवान प्रसाद ,गीता देवी ,वार्ड सदस्य सरिता देवी ,आंगनबाड़ी सेविका दर्शना कुमारी , किन्नर समाज के अध्यक्ष रानी देवी , मारुति देवी, काजल, माही, रंजना, शिल्पा,बर्षा, एवं दर्जनो किनर और ग्रामीण महिला उपस्थित हुए..
    1. जमुई से सदानंद कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here