चकाई चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के घुटवे गांव मे एक बाइक की ठोकर से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। मृतक बच्चा की पहचान घुटवे गांव निवासी बीरेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र अंकु कुमार के रूप मे हुईं । मिली जानकारी के अनुसार बच्चा अपने घर के समाने सड़क किनारे खेल
रहा था। तभी एक बाइक चालक तेजी से बाइक चलाते हुए आया और ठोकर मार दिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक बच्चे की मौत हो गई थी ।वही घटना के बाद बाइक चालक बाइक को लेकर भाग गया। घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया।अंकु चार भाइयों मे सबसे बड़ा था। जो पांचवी क्लास मे पढ़ता था।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी इस घटना से गमगीन हैं और परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे।बच्चे की मां संगीता देवी ,पिता सहित अन्य परिजन चीत्कार मारकर रो बिलख रहे है।वही घटना की सूचना पाकर चंद्र मंडी पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
चकाई से सुधीर कुमार की रिपोर्ट














