चकाई में तेज रफ्तार बाईक ने बच्चे की ली जान,परिवार में मातम

0
333
जमुई में करेंट लगाने से ठेला दुकानदार की हुई मौत जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह बाजार में काली पूजा मेला के दौरान ठेला दुकानदार की करंट लगने से हुई मौत। बताते चले की ठेला दुकानदार की पहचान गूगलडीह निवासी रंजीत मालाकार के रूप में की गई ।उन्होंने काली पूजा में गूगलडीह चौक पर अपना ठेला का दुकान लगाया था। तभी बरहट थाना के पुलिस ने उसे ठेला हटाने को लेकर का कह रहा था क्योंकि जाम की समस्या बनी रहती थी ।इसी दरमियान एक पुलिसकर्मी ने उनके ठेले पर डंडा चला दिया और डंडा चलाने के बाद जो लाइट जल रही थी ठेला में वह करंट का तार टूट गया और इसी दरमियान युवक को करंट लगने लगा और उसकी मौत हो गई हालांकि पुलिस अपने बीच बचाव कर रही है। इसके बाद ग्रामीणों ने गूगलडीह चौक को जाम कर दिया और मुआवजा की मांग करने लगे। पहले तो पुलिस पर आरोप लगा रहा था की पुलिस पैसा लेकर बालों गाड़ी चलवाती है ।वहीं पीड़ित परिवार के पांच बच्चे हैं और सभी बेसहारा हो गए हैं। एकमात्र साधन था ठेला पर दुकान चलाकर उन लोगों को गुर्जर करना। हालांकि पुलिस ने जाम तुड़वाने का काम किया और पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया की आपको आपदा के तहत जो राशि मिलती है वह दी जाएगी।

चकाई चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के घुटवे गांव मे एक बाइक की ठोकर से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। मृतक बच्चा की पहचान घुटवे गांव निवासी बीरेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र अंकु कुमार के रूप मे हुईं । मिली जानकारी के अनुसार बच्चा अपने घर के समाने सड़क किनारे खेल
रहा था। तभी एक बाइक चालक तेजी से बाइक चलाते हुए आया और ठोकर मार दिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक बच्चे की मौत हो गई थी ।वही घटना के बाद बाइक चालक बाइक को लेकर भाग गया। घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया।अंकु चार भाइयों मे सबसे बड़ा था। जो पांचवी क्लास मे पढ़ता था।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी इस घटना से गमगीन हैं और परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे।बच्चे की मां संगीता देवी ,पिता सहित अन्य परिजन चीत्कार मारकर रो बिलख रहे है।वही घटना की सूचना पाकर चंद्र मंडी पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

चकाई से सुधीर कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here